कोरबा:  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र से आज मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ कारखाना मोहल्ला निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता, जनपद सदस्य और ठेकेदार अक्षय गर्ग पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर उनकी हत्या कर दी है।

पुलिस के अनुसार, घटना आज सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच की है। अक्षय गर्ग ग्राम केशलपुर में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सड़क निर्माण साइट पर काम का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान एक काले रंग की कार में सवार होकर आए तीन नकाबपोश हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

हमले के बाद अक्षय गर्ग को लहूलुहान हालत में तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन घाव इतने गहरे थे कि उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस जघन्य हत्याकांड के बाद पूरे कटघोरा और जिले में शोक के साथ-साथ भारी आक्रोश व्याप्त है। अस्पताल के बाहर परिजनों और समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात हैं। उधर सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक सह बरिष्ठ अधिकारीगण मौके में पहुंच गए है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया की स्वयं मौके पर पहुंच कर जायजा लिया व उचित कार्रवाई का दिशा – निर्देश दिया।उन्होंने यह भी बताया कि हत्यारा को गिरफ्तार करने  हर संभव प्रयास किया जा रहा है।पुलिस ने हत्यारे की तलाश के लिए नाकेबंदी कर दी है और मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर हमलावर कौन थे और हत्या के पीछे का मकसद क्या था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!