Mungeli Suicide Case में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला उस समय चर्चा में आया, जब हिंदू संगठन से जुड़े युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो जारी कर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया था। घटना के बाद जिले में तनाव की स्थिति बन गई थी और हिंदू संगठनों ने कोतवाली थाने के बाहर प्रदर्शन कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।

क्या है पूरा मामला

यह घटना मुंगेली जिले के बामपारा क्षेत्र की है। यहां रहने वाले नरेश साहू, जो हिंदू संगठन से जुड़े थे, ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले नरेश साहू ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने विशेष समुदाय से आने वाले एक युवक पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। वीडियो सामने आने के बाद यह मामला और गंभीर हो गया।

प्रदर्शन के बाद बढ़ी प्रताड़ना का आरोप

बताया गया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा पुतला दहन किया गया था। इस प्रदर्शन के बाद से ही नरेश साहू को लगातार प्रताड़ित किए जाने की बात सामने आई। इसी दबाव और प्रताड़ना के चलते उसने यह कदम उठाने की बात वीडियो में कही थी। Mungeli Suicide Case में यह वीडियो जांच का अहम आधार बना।

पुलिस जांच और गिरफ्तारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विधिवत जांच शुरू की। प्रार्थी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली गई और उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए। जांच के बाद आरोपी सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!