

सूरजपुर /चंचल सिंह: क्षेत्रीय जनता के लिए एक खास खबर सामने आई है। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवनगर के लिए मुकेश गुप्ता को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
मुकेश गुप्ता की यह नियुक्ति न केवल उनके सामाजिक योगदान को मान्यता देती है, बल्कि शिक्षा क्षेत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी को भी प्रोत्साहित करती है। अब वे विद्यालय से जुड़ी समस्याओं, योजनाओं और संसदीय स्तर पर मिलने वाले लाभों को सीधे सांसद तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विद्यालय परिवार ने मुकेश गुप्ता को बधाई दी है और आशा जताई है कि उनकी नियुक्ति से विद्यालय में शिक्षा और संसाधनों की गुणवत्ता में सुधार होगा।
मुकेश गुप्ता ने भी भरोसा दिलाया है कि वे सांसद की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और छात्रहित में हर संभव प्रयास करेंगे।






















