

मध्य प्रदेश : में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का एसटीएफ ने बड़ा भंडाफोड़ किया है। आरोपी इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए हथियारों की सप्लाई कर रहे थे। खंडवा जिले में एसटीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से पांच अवैध पिस्टल मैगजीन सहित बरामद की। हालांकि, पिस्टल बनाने वाला तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
एसटीएफ इंदौर के विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना के बाद टीम ने खंडवा के थाना पदमनगर क्षेत्र और इंदौर–खंडवा रोड पर घेराबंदी की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवन और राजू के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि ये हथियार आधुनिक तकनीक से तैयार किए जाते थे और 20 से 25 हजार रुपए की कीमत में सप्लाई किए जाते थे।
एसटीएफ के अनुसार, गिरोह केवल मध्य प्रदेश तक सीमित नहीं था। आरोपियों ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी हथियार सप्लाई की। कार्रवाई के दौरान फरार हुए तीसरे आरोपी की तलाश लगातार जारी है।
इस सफलता से राज्य में अवैध हथियार तस्करी पर कड़ी कार्रवाई का संदेश गया है। एसटीएफ ने आम लोगों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि देखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अभियान राज्य में कानून व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं।






















