बलरामपुर: खिलाड़ियों के लिये पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार युवा खेल मंत्रालय के द्वारा देश के समस्त संसदीय क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया जाना है। सरगुजा संभाग के अंतर्गत खेल महोत्सव का शुभारंभ सरगुजा सांसद  चिन्तामणि महाराज के द्वारा 29 अगस्त 2025 राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर औपचारिक रूप से किया गया।

इस संबंध में सांसद श्री महाराज के द्वारा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के अधिकारियों की बैठक लेकर सांसद खेल महोत्सव की विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की गई। सांसद खेल महोत्सव जिलों के प्रत्येक विकासखण्ड, विधानसभा एवं लोकसभा तीन स्तरों में आयोजन किया जाएगा। पारंपरिक खेलों में रस्सी कूद, पिट्ठुल, गेड़ी दौड़ एवं सामान्य खेलों में फुटबॉल, बॉलीबाल, रस्सा कस्सी, कबड्डी का आयोजन किया जाएगा। खेल का आयोजन महिला एवं पुरुष वर्ग में पृथक-पृथक रूप से 15 से 29 वर्ष के युवाओं को भाग लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
खिलाड़ियों को ऑनलाईन माध्यम से दिये गये लिंक https://sansadkhelmahotsav.in/ पर जाकर अपना पंजीयन स्वयं एवं साथी खिलाड़ियों का पंजीयन कराकर विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में सीधे भाग ले सकेंगें। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल/खिलाड़ी विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे एवं विधानसभा स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता दिनांक 21 सितम्बर से दिनांक 25 दिसम्बर 2025 के मध्य आयोजित किया जायेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!