MP News : IAS संतोष वर्मा विवाद को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में माहौल गर्मा गया है। ब्राह्मण समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर काले झंडे दिखाते हुए संतोष वर्मा का जोरदार विरोध किया। यह आक्रोश उनके उस कथित बयान के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर टिप्पणी की थी। समाज का कहना है कि इस बयान से उनकी भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।

सीएम निवास तक पैदल मार्च का ऐलान

प्रदर्शनकारियों ने रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च निकालने की घोषणा की। बड़ी संख्या में लोग हाथों में काले झंडे लेकर सड़कों पर उतरे और नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि इस तरह के बयान न केवल समाज का अपमान हैं, बल्कि एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की मर्यादा के भी खिलाफ हैं।

FIR और बर्खास्तगी की मांग

IAS संतोष वर्मा विवाद के बीच ब्राह्मण समाज ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करने और तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा है कि जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

जैसे-जैसे प्रदर्शन उग्र होता गया, पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।

बयान से बढ़ा विवाद

आईएएस संतोष वर्मा ने अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन के दौरान ब्राह्मण समाज की बेटी को अपनी बहू के रूप में देखने से जुड़ा बयान दिया था। इसके अलावा उन्होंने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर का हवाला देते हुए एक और टिप्पणी की थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इन्हीं बयानों के बाद IAS संतोष वर्मा विवाद ने तूल पकड़ लिया है और प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!