


MP Budget 2026 : मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 16 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेगा। इस सत्र के दौरान मोहन सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तीसरा अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है। वित्त विभाग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक इस अनुपूरक बजट का आकार 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है, हालांकि यह राशि पिछले वर्षों के अनुपूरक बजट की तुलना में अपेक्षाकृत कम रहने की संभावना है।
वित्त विभाग ने तीसरे अनुपूरक बजट की तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों से प्रस्ताव मंगवा लिए हैं। इन प्रस्तावों पर फिलहाल गहन विचार-विमर्श चल रहा है और जल्द ही अंतिम राशि को मंजूरी दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार अनुपूरक बजट में उन्हीं योजनाओं और मदों को शामिल किया जाएगा, जिनके लिए पहले ही राज्य की आकस्मिक निधि से अग्रिम स्वीकृति दी जा चुकी है।
MP Budget 2026 के तहत कुछ ऐसे प्रस्ताव भी अनुपूरक बजट का हिस्सा बन सकते हैं, जिनमें केंद्र सरकार या किसी अन्य एजेंसी की वित्तीय सहायता पहले से स्वीकृत है, लेकिन मौजूदा बजट प्रावधानों से उन्हें पूरा करना संभव नहीं है। इसके अलावा विशेष केंद्रीय सहायता योजनाओं से जुड़े प्रस्ताव, जिनके लिए अलग बजट मद खोलना जरूरी होगा, उन्हें भी शामिल किया जा सकता है। हालांकि ऐसे किसी नए मद को जगह नहीं दी जाएगी, जिससे राज्य के वित्तीय संसाधनों पर अतिरिक्त बोझ पड़े।
वित्त अधिकारियों का कहना है कि इस बार अनुपूरक बजट का आकार छोटा रहने की सबसे बड़ी वजह वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट ‘जीरो बेस्ड बजट’ प्रक्रिया के तहत तैयार किया जाना है। इस प्रक्रिया में सभी विभागों की योजनाओं का नए सिरे से मूल्यांकन किया गया, जिससे अधिकांश विभागों को अतिरिक्त राशि की जरूरत ही नहीं पड़ी।































