जशपुर:जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से पूर्व में चोरी की गई 3 मोटरसाइकिल सहित कुल 5 मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमित कुजूर (27 वर्ष), निवासी दिवानपुर घुलामा, ने 12 जनवरी 2026 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 जनवरी को फुलेता साप्ताहिक बाजार से लौटने पर उसकी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 14 MM 1203) चोरी हो गई थी। मामले में थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 12/2026 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने के लिए राजेश पावले अपने साथियों राकेश सिंह पावले और अजय कुमार पावले के साथ ग्राहक तलाश कर रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया।आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल CG 14 MM 1203, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल सहित एक हीरो HF डीलक्स, एक पैशन प्रो और एक प्लेटिना मोटरसाइकिल जंगल में छिपाकर रखे स्थानों से जब्त की गई। इस प्रकार कुल 5 मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की हैं।

गिरफ्तार आरोपियों मेंराजेश पावले (26 वर्ष) निवासी नकना थाना सीतापुर,राकेश सिंह पावले (24 वर्ष) निवासी मंगारी थाना सीतापुर,अजय सिंह पावले (19 वर्ष) निवासी नकना थाना सीतापुर जिला सरगुजा शामिल हैं।तीनों आरोपियों को 13 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।इस कार्रवाई में निरीक्षक विनीत पाण्डेय, उप निरीक्षक कृपादान लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक लेखन साहू सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव पुलिस ने न केवल प्रार्थी की चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद की, बल्कि अन्य तीन चोरी की मोटरसाइकिलें भी जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस टीम को नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!