

नई दिल्ली। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हैदराबाद में साई लक्ष्मी नाम की एक महिला ने अपने दो साल के जुड़वां बच्चों को तकिये से दबाकर मारने के बाद आत्महत्या कर ली।बेटे के बोलने के इलाज को लेकर पति से हुए विवाद के बाद महिला ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।बालानगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने कहा, महिला 27 साल की थीं। हमने मामला दर्ज कर लिया और केस में तफ्तीश कर रहे हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा चुका है।”






















