जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ ऑफरेशन चलाया जा रहा है। सबसे बड़े ऑपरेशन के दौरान 40 से ज्यादा जवान डिहाइड्रेशन का शिकार होने की खबर निकलकर सामने आ रही है । पीड़ित जवानों को सेना के हेलिकॉप्टर से तेलंगाना के भद्राचलम और वेंकटापूरम के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। जवान पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी में नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं। अब तक तीन नक्सली हुए ढेर,पांच जवान जवान भी घायल होने की खबर है।

ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस वायु सेना के MI17 के हेलिकॉप्टर जगदलपुर, बीजापुर, तेलंगाना, आंध्र और महाराष्ट्र में तैनात किए गए। ड्रोन के जरिए पूरे इलाके की निगहबानी की जा रही है। हेलीकॉप्टर के जरिए जवानों की खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। इस ऑपरेशन पर छत्तीसगढ़ समेत देशभर की सुरक्षा एजिंसीयो की नजर टिकी हुई है। बीजापुर समेत महाराष्ट्र और तेलंगाना में पुलिस के आला अधिकारी मौजद हैं। तीन राज्यों से ऑपरेशन पर नजर रखी जा रही है। कररेगुट्टा और दुर्गम गुट्टा पहाड़ी है जहां बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर  10 हजार से ज्यादा जवानों को लेकर नक्सल इतिहास के सबसे बड़े ऑपरेशन को लॉन्च किया गया। जवानों ने 78 घंटों से ज्यादा हो चुका है अब भी जवानों ने हिड़मा, दामोदर, देवा समेत कई बड़े लीडर के साथ करीब 300 नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर घेर रखा है । इंटेलिजेंस के अनुसार, नक्सलियों के पास पर्याप्त राशन-पानी नहीं है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!