
अंबिकापुर: मोर आवास मोर अधिकार के गरिमामय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदियों को शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास एवं कृषि व किसान कल्याण भारत सरकार विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सम्मानित किया गया।

सरगुजा जिले के विकासखण्ड लखनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लोसंगी निवासी बीसी सखी बालेश्वरी यादव को 5 ग्राम पंचायतों के जरूरतमंद वृद्धों, दिव्यांगों, पेंशन, मनरेगा के हितग्राहियों को उनके अपने ग्रामपंचायत स्तर पर ही सुविधा उपलब्ध कराए जाने और अभी तक 11.24 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन किए जाने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड लखनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरी की सम्मानित जेंडर रिसोर्स परसन अम्बे दास ने संकुल स्तरीय महिला संगठन अंतर्गत कार्य करते हुए घरेलू हिंसा और विवाद के 37 केस का निपटारा किया, साथ ही ह्मूमन ट्राफिकिंग की शिकार 3 युवतियों को सुरक्षित घर वापसी में अहम भूमिका निभाई है। सम्मान प्राप्त करने वाली विकासखण्ड अम्बिकापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंड्राकला के संजीवनी स्व सहायता समूह की निर्मला एक्का द्वारा समूह से लोन लेकर सेण्ट्रिंग प्लेट एवं मिक्सर का कार्य शुरू किया गया, वर्तमान समय में ये आवास योजना के 10 घरों के लिए सेण्ट्रिंग सामग्री उपलब्ध करा सकती हैं, ये एक लखपति दीदी हैं। इसी तरह विकासखण्ड अम्बिकापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंड्राकला के चंदा स्व सहायता समूह की बबिता यादव के द्वारा समूह से लोन लेकर 1 वर्ष से सीमेंट और गिट्टी का व्यवसाय किया गया, जिसका पूरा उपयोग अपने तथा पंचायत क्षेत्र और आस-पास के आवास योजना के घर बनाने में भी किया जा रहा है। लोन वापसी के साथ-साथ बबिता लखपति दीदी भी हैं। इसी प्रकार जिला मनेन्द्रगढ़ चिरतिरी-भरतपुर के राधा महिला स्वसहायता समूह की चांदनी सिंह ने सीआईएफ/बैंक लिंकेज के द्वारा 50 हजार रूपये से मुर्गी पालन एवं सब्जी उत्पादन का कार्य शुरू किया, आज उनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये तक है।
हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण–
कार्यक्रम में केंन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण किया। जिसमें कृषक कल्याण एवं जैव प्रोद्यौगिकी विभाग अंतर्गत शाकम्बरी योजना अन्तर्गत विकासखंड अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत कोटिया के बृज कुमार एवं मोहर लाल सिंह को 2 एचपी का पट्रोल पम्प प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, सांसद चिंतामणि महाराज, सरगुजा अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह, बैकुण्ठपुर विधायक भईयालाल राजवाडे़, पत्थलगांव विधायक गोमती साय, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, जशपुर विधायक रायमुनी भगत, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल राम प्रताप सिंह,अध्यक्ष वन विकास निगम राम सेवक पैकरा, गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह एवं नगर पालिक निगम अम्बिकापुर महापौर मंजूषा भगत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ के प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा छत्तीसगढ़ के आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा, संभाग आयुक्त नरेंद्र दुग्गा, पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा, कलेक्टर विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा विनय कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।