

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार 17 सितंबर 2025 को चौकी वाड्रफनगर के सामने वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान वाड्रफनगर की ओर आ रही एक प्लेटिना मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 30 F 4406) को रोककर पूछताछ की गई। चालक ने अपना नाम संदीप कुमार जायसवाल पिता राज नारायण जायसवाल (24 वर्ष), निवासी गिरवानी, थाना रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज बताया।
जांच के दौरान मोटरसाइकिल में रखी सफेद बोरी की तलाशी ली गई, जिसमें दो कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसमें 48 नग 8 PM व्हिस्की तथा 24 कैन हेवर्ड 5000 बियर (कुल 20.640 लीटर) शामिल थे, जिसकी कीमत करीब ₹8640 आंकी गई।
आरोपी ने स्वीकार किया कि वह उक्त शराब उत्तर प्रदेश के बभनी स्थित बकरिहवां अंग्रेजी शराब दुकान से खरीदकर लाया था और बनारस रोड स्थित होटल-ढाबों में बेचने की योजना बना रहा था।
गवाहों के समक्ष शराब व मोटरसाइकिल को ज़ब्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 174/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय वाड्रफनगर से न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल भेजा गया है।






















