


बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर नवीन सोनार समाज की मासिक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सामान्य चर्चा उपरांत समाज के मुख्यधारा विकास सोनी, बसंत सोनी, मनोज सोनी, अमितेश उर्फ लल्लू सोनी, शुभम सोनी, सचिन सोनी, लवकुश सोनी व ननका सोनी समाज में जुड़े नए लोगों को फूल-माला पहनाकर समाज में स्वागत किया गया। राजपुर में अपेक्षित सभी सदस्य जो राजपुर ब्लॉक के है एक मंच पर आकर जुड़ कर कार्य करने का शपथ लिए। इसी प्रकार 100 प्रतिशत सभी समाज के लोग एक जुट हो गए जिससे समाज का ताकत और बढ़ गया।

इस अवसर पर समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सोनी, उपाध्यक्ष रामआशीष सोनी, संरक्षक राजकुमार सोनी, संरक्षक नन्दलाल सोनी, युवा जिलाध्यक्ष अरुण सोनी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष सन्तोष, शिबू नारायण सोनी, सन्तोष सोनी आरटीओ, सुनील सोनी, संजीत सोनी, शंकर सोनी, राजन सोनी, गोपाल सोनी, रविशंकर छल्लों सोनी, श्याम लाल सोनी, सुजीत सोनी, रघुनाथ सोनी,बलराम सोनी जितेंद्र सोनी, अशोक सोनी, रामऔतार सोनी, प्रदीप सोनी,सन्तोष सोनी बकसपुर इत्यादि लोग उपस्थित थे।































