रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून का असर अब भी बरकरार है। खासकर उत्तर और मध्य जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है। बिलासपुर और आसपास के इलाकों में रविवार रात से शुरू हुई बरसात ने सोमवार को भी शहर को भीगाए रखा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक प्रदेश के इन हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना बनी हुई है।

15 सितंबर को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री कम रहा। वहीं, जगदलपुर में सबसे अधिक 31.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में राजनांदगांव में 6 सेमी, बलरामपुर में 5 सेमी और बिलासपुर में 1 सेमी बारिश हुई।

17 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी

मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 सितंबर से बारिश की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आ सकती है। हालांकि, कई स्थानों पर गरज-चमक और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी।

क्यों हो रही है बारिश?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पूर्वी बिहार के पास दो चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं। इनमें से एक 3.1 किमी और दूसरा 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। यही प्रणाली फिलहाल छत्तीसगढ़ में बारिश का कारण बन रही है। विभाग ने बताया कि 16 सितंबर को भी कई स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!