रायपुर, 19 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेशभर में बादल जमकर बरस रहे हैं, जिससे मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, और बलौदाबाजार सहित कई क्षेत्रों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे उमस से परेशान लोगों को राहत मिली।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ मूसलधार बारिश की संभावना है।

इसी तरह उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया और जशपुर जिलों में भी बादल छाए रहने के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। इन क्षेत्रों में बिजली गिरने और जलभराव की स्थिति भी बन सकती है।

बारिश का असर आम जनजीवन पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे यातायात बाधित हुआ है। स्कूल-कॉलेजों में उपस्थिति भी प्रभावित हुई है। हालांकि, किसानों के चेहरों पर राहत की मुस्कान है, क्योंकि अच्छी बारिश से धान रोपाई और फसल की बुवाई को गति मिल रही है।

नगर निकायों और प्रशासन को बारिश से उत्पन्न जलजमाव और ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है। मौसम विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम अपडेट पर नजर रखें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!