प्रिंस सोनी, लखनपुर।लखनपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 23 जुलाई की दोपहर लगभग 2 बजे की है, जब स्कूल की लंच छुट्टी के बाद छात्रा अपने घर लौट रही थी।इसी दौरान जमगला निवासी फिरोज खान नामक युवक ने छात्रा का रास्ता रोकते हुए उससे अभद्र बातें की। युवक ने छात्रा से “आई लव यू” कहते हुए यह पूछा कि वह उसे प्यार करती है या नहीं, जिससे छात्रा घबरा गई और वहां से भागकर स्कूल पहुंची। छात्रा ने तुरंत स्कूल के शिक्षकों और परिजनों को इस घटना की जानकारी दी।

25 जुलाई को छात्रा परिजनों के साथ लखनपुर थाने पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी फिरोज खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 79, 75(1)(I)(IV)(3) और पॉक्सो एक्ट की धारा B-12 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!