

सीतापुर/रूपेश गुप्ता: ईमाम हसन हुसैन कि शहादत पर मनायी जाने वाली मोहर्रम का त्यौहार मुसलिम समुदाय द्वारा नगर मे ताजिया निकाल कर मातमी जुलुस के साथ चलता स्थित कर्बला मे पहलाम कर मनाया गया।
मुसलिम समुदाय द्वारा ईमाम हसन हुसैन की शहादत मे मनाया जाने वाला मोहर्रम का त्यौहार शांति पूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर महामाया पारा कदम्मी चौक से एवं आदर्श नगर से ताजिया तथा अखाडा निकाला गया । जो मातमी जुलूस के साथ नगर भ्रमण कर , रात्रि 10 बजे चलता स्थित कर्बला में पहलाम किया गया। इस बीच समुदाय के लोगों द्वारा जगह जगह लंगर व शर्बत की व्यवस्था की गई थी लाठी डंडे आदि का खेल समुदाय के लोगों द्वारा दिखाया गया,इस अवसर पर काफ़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस में शामिल थे दल





















