

बलरामपुर/सूरजपुर।सूरजपुर जिले के विधानसभा प्रतापपुर भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के जाति प्रमाण पत्र को लेकर विवाद तेजी से बढ़ रहा है। आज सर्व आदिवासी समाज के लोगो ने आयोग के पूर्व अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वाड्रफनगर पुलिस चौकी पहुंचे। उनकी मांग थी कि विधायक पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आरोपों को लेकर एफआईआर दर्ज की जाए।
पुलिस का कहना है कि इस मामले की छानबीन समिति 27 नवंबर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
विवाद की शुरुआत तब हुई जब आदिवासी समाज ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की।आरोप है कि विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते की जाति प्रमाण पत्र उनके पति के आधार पर बनाया गया, जबकि नियमों के अनुसार जाति प्रमाण पत्र में पिता का नाम दर्ज किया जाता है। हाई कोर्ट ने कलेक्टर को छानबीन समिति गठित कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 27 नवंबर को इस मामले की अंतिम सुनवाई होनी है। अदालत ने विधायक को जाति संबंधी सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का नोटिस भी जारी कर दिया है। दो दिनों में समिति की रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।






















