

कोरबा: रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक फूल सिंह राठिया के प्रतिनिधि जयकिशन पटेल को पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौच और जातिगत अपमान के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला रजगामार पुलिस चौकी से जुड़ा है, जहां चौकी के भीतर ही आरक्षक के साथ मारपीट किए जाने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की रात ओमपुर में मंच के पीछे जयकिशन पटेल द्वारा ग्रामीण राजेन्द्र जांगड़े के साथ मारपीट की गई थी। आरोप है कि इस दौरान शराब के नशे में जातिगत अपमान करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना के बाद पीड़ित राजेन्द्र अपने फुफेरे भाई आरक्षक विकास कोसले (आरक्षक क्रमांक 528, थाना करतला) के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने रजगामार चौकी पहुंचाचौकी में रिपोर्ट लिखे जाने के दौरान जयकिशन पटेल वहां पहुंचे और आरक्षक विकास कोसले के साथ गाली-गलौच करते हुए “तुम लोग मेरा क्या उखाड़ लोगे” कहते हुए चौकी के भीतर ही मारपीट की। यह पूरी घटना रात्रि गश्त अधिकारी एवं चौकी में मौजूद स्टाफ के सामने हुई।
आरक्षक विकास कोसले की रिपोर्ट पर जयकिशन पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 296, 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया गया। वहीं राजेन्द्र जांगड़े की शिकायत पर इन्हीं धाराओं के साथ एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया। आजाक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।
हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में विधायक प्रतिनिधि जयकिशन पटेल ने भी आरक्षक विकास कोसले और राजेन्द्र जांगड़े पर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्रतिवेदन दिया है। इस पर पुलिस ने विकास कोसले एवं राजेन्द्र के विरुद्ध धारा 115(2), 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है और दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है।






















