अंबिकापुर: स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय सोहगा में  उत्साह और उल्लास के बीच नवनिर्मित तृतीय तल कक्षाओं एवं साइकिल स्टैंड का लोकार्पण किया गया। इसी के साथ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह, सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में लुंड्रा विधानसभा के विधायक प्रबोध मिन्ज मुख्य अतिथि और छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष  विश्व विजय सिंह तोमर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके साथ सरपंच  सिंगलो देवी, SMDC अध्यक्ष  शशिभूषण पांडेय, विधायक प्रतिनिधि  मुकेश गिरी तथा संसदीय प्रतिनिधि अशुमल गर्ग की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी।

लोकार्पण के बाद अतिथियों ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल देखे। पर्यावरण संरक्षण, रोबोटिक्स, जल प्रबंधन, अक्षय ऊर्जा और कृषि आधारित मॉडलों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रस्तुति की गुणवत्ता और नवाचार की अतिथियों ने खुले दिल से सराहना की।

अपने संबोधन में विधायक प्रबोध मिन्ज ने विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा की कि विद्यालय में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराया जाएगा और हिंदी माध्यम खंड को कक्षा 12वीं तक उन्नत किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि विश्व विजय सिंह तोमर ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय भविष्य निर्माण की प्रयोगशाला है और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे किसी भी मंच पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम हैं।विद्यालय की प्राचार्या  लीना थॉमस ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शैक्षणिक गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की नृत्य-गीत प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन अमित गुप्ता ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अक्षय रंजन वर्मा द्वारा दिया गया। समापन पर अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा और आधारभूत संरचना विकास के संकल्प को दोहराया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!