

बलरामपुर: प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने अनुभाग वाड्रफनगर के अंतर्गत ग्राम चलगली में 71 लाख 12 हजार रुपये की लागत से बने नवनिर्मित नवीन तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती पोर्ते ने नये तहसील भवन का अवलोकन भी किया।
प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जिले में विभिन्न विकास कार्य हो रहे हैं। सरकार सभी के हितों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अब नये तहसील भवन बनने से आस-पास के लोगों को काफी सुविधा होगी। भवन के निर्माण होने से राजस्व संबंधी दस्तावेजों का संधारण सही ढंग से किया जाएगा। साथ ही राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी आएगी। इससे इस क्षेत्र के कई गांव के लोग लाभान्वित होंगे।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीरनिधि नन्देहा ने बताया कि तहसील कार्यालय चलगली के नये भवन बन जाने से दस्तावेजों का संधारण अब उचित तरीके से होगा साथ ही कार्य में कुशलता और शीघ्रता आएगी, जल्द ही लोक सेवा केन्द्र की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। जिससे लोगों के आय, जाति, निवास, भूमि संबंधी दस्तावेज बनाए जाएंगे और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष वाड्रफनगर शशी सिंह पोर्ते, उपाध्यक्ष पवन जयसवाल, अन्य जनप्रतिनिधिगण, तहसीलदार निशांत सिंह, राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।






















