रायपुर/पेंड्रा।शारदीय नवरात्रि महानवमी के शुभ अवसर पर डॉ. गुंजन मिश्रा पिता नारायण प्रसाद मिश्रा निवासी पेंड्रा रोड (जीपीएम) की काव्य प्रतिभा को एक नया मुकाम मिला। विधायक अमर अग्रवाल ने डॉ. मिश्रा द्वारा लिखित काव्य संग्रह “आनंद का खजाना”  व “मुझमें ही मिल” पुस्तक का विमोचन किया।

इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि डॉ. गुंजन मिश्रा की रचनाएँ जीवन के विविध रंगों को बड़े ही सरल किंतु गहन शब्दों में अभिव्यक्त करती हैं। उन्होंने साहित्य को समाज का दर्पण बताते हुए कहा कि ऐसी कृतियाँ आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी।
डॉ. मिश्रा ने अपनी काव्य यात्रा और इस संग्रह की प्रेरणा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “आनंद का खजाना” जीवन के आंतरिक भावों, संघर्षों और आत्मिक शांति की खोज का प्रतीक है। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक अमर अग्रवाल के हाथों विमोचन होना उनके लिए सम्मान की बात है।

कार्यक्रम में साहित्यप्रेमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अनेक गणमान्य नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज की और कविताओं का रसास्वादन किया। वातावरण भक्तिभाव और साहित्यिक गरिमा से परिपूर्ण रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!