

बीजापुर: बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरचोली में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED के विस्फोट से एक नाबालिग ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना 5 जनवरी 2026 की सुबह की बताई जा रही है, जब ग्राम कोरचोली नदीपारा निवासी 15 वर्षीय राम पोटाम जंगल की ओर गया हुआ था।
जानकारी के अनुसार राम पोटाम पिता स्वर्गीय लच्छु पोटाम सुबह लेंड्रा–कोरचोली जंगल क्षेत्र में गया था। इसी दौरान वह माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गया। विस्फोट के कारण उसके पैर में गंभीर चोट आई। धमाके की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल 222 बटालियन CRPF कैंप कोरचोली लाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत गंभीर होने के चलते बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया है।घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। साथ ही IED निष्क्रियकरण की कार्रवाई भी लगातार जारी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने आमजन से अपील की है कि जंगल और दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन के दौरान विशेष सतर्कता बरतें। किसी भी संदिग्ध वस्तु, गतिविधि या सामग्री की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या सुरक्षा कैंप को दें।सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि माओवादियों द्वारा लगाए गए IED आम नागरिकों के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं, इसलिए सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।






















