बलरामपुर:  बलरामपुर जिले के थाना कुसमी क्षेत्र के ग्राम पकरीटोली में घर के आंगन से स्कूटी चोरी करने वाले नाबालिग बालक को पुलिस ने पकड़कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। उसके पास से चोरी की गई स्कूटी सहित अन्य कीमती सामग्री भी जब्त की गई है।

जानकारी के अनुसार सुभाष लकड़ा, पिता बलराम लकड़ा, उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पकरीटोली ने 3 अप्रैल को थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपनी स्कूटी (क्रमांक CG 30 F 9336) को घर के आंगन में खड़ा किया था, जो कुछ देर बाद गायब हो गई। आसपास काफी तलाशने के बाद भी स्कूटी नहीं मिली, जिसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विश्व दीपक त्रिपाठी एवं अनुविभागीय अधिकारी कुसमी  ईम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध नाबालिग पर शक हुआ। संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।आरोपी नाबालिग के पास से स्कूटी के अलावा तीन नग फूल कांस्य की थाली, चार नग कांस्य की कटोरी, चांदी की पायल की एक जोड़ी और एक नग सोने की नाक की छुछिया भी बरामद की गई। बरामद सामग्रियों को ज़ब्त कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नाबालिग को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित यादव, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सहायक उप निरीक्षक नवासाय राम, प्रधान आरक्षक विष्णुकान्त मिश्रा, प्रान्जुल कश्यप, आरक्षक फूलसाय पावल, अनिल पैकरा एवं आनंद बखला शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!