बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना कुसमी क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने थाना कुसमी में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को आरोपी अर्जुन सोनवानी (उम्र 18 वर्ष 06 माह), पिता प्रमोद सोनवानी, निवासी ग्राम जिखुल, थाना कुसमी, ने शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया और रात में बक्साईड ट्रक में बैठाकर राजपुर ले गया।

मामले में पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुसमी ईम्मानुएल लकड़ा के निर्देशन में थाना कुसमी पुलिस ने अपराध क्रमांक 76/2025 धारा 64 (1), 69, 137 (2) बी.एन.एस. तथा 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। जांच के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को दिनांक 01 सितंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उ.नि. डाकेश्वर सिंह, प्र.आर. 206 श्यामलाल भगत, प्र.आर. 255 विकास कुजूर, आर. 428 मनोज, आर. 701 देवचंद पैकरा एवं चालक आर. 1034 का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!