पटना. बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया पर हमला कर दिया। इस दौरान धक्का-मुक्की में मंत्री का एक अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया

यह घटना उस समय हुई जब मंत्री और विधायक हाल ही में हुए सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे। शनिवार की सुबह ऑटो से गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहे नौ लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई थी।
बुधवार को मंत्री और विधायक ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और सरकारी सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिलाया। लेकिन जब वे लौटने लगे तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने “मुर्दाबाद” के नारे लगाए और लाठी-डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया। सुरक्षा कर्मियों ने मंत्री और विधायक को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। हमले में मंत्री श्रवण कुमार का एक अंगरक्षक घायल हो गया।

“पांच दिन बाद भी नहीं मिला मुआवजा”

ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे को पांच दिन बीत जाने के बावजूद मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली है। साथ ही चार घायल महिलाएं अब भी अस्पताल में गंभीर स्थिति में हैं और उनका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि नेताओं की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है, जबकि वास्तविक मदद नहीं मिल रही।

हमले पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “हादसे में नौ लोगों की मौत बेहद दुखद है। हम परिजन का दुख साझा करने पहुंचे थे और सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिया है। विरोध और हमले होते रहते हैं, यह सब हम झेलते हैं।”

विधायक कृष्ण मुरारी शरण ने इस हमले को साजिश करार दिया। उन्होंने कहा, “हादसे वाले दिन भी छह घंटे तक पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा रहा। आज फिर मिलने गया तो अचानक हमला हुआ। यह कहीं न कहीं मुझे बदनाम करने की कोशिश है।”

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलने पर हिलसा एएसपी शैलजा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। तब तक स्थिति शांत हो चुकी थी। फिलहाल गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!