

सूरजपुर: आज पंडोनगर राष्ट्रपति भवन में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। भारत के प्रथम राष्ट्रपति के 141 वीं जयंती पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने उनकी छाया चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित नमन किया। उपस्थितजनों के बीच उन्होने डॉ. प्रसाद के राष्ट्र निर्माण के योगदान को याद करतें हुए उन्हे भारतीय इतिहास का महानायक बताया।
इस अवसर पर उन्होने उस समय को याद किया जब राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने पण्डोनगर की भूमि पर अपनी कदम रखा था और यह स्थान आज भी कैसे राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की विरासत को संजोय हुए हैं। इस अवसर पर उन्होने राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के आने के बात क्षेत्र मे पण्डो व अन्य जनजाति समूदाय के जीवन मे आये सकारात्मक बदलाव का भी जिक्र किया। इस अवसर पर ग्रामवासी जनप्रतिनिधिगण व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।






















