
सूरजपुर: प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज जिले के ओड़गी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कई दुर्गम और पहुंचविहीन ग्राम पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने अपने दौरे में बांक, बड़वार, कैलाशनगर, पालकेवरा, घुइडीह, बनगवा और छतरंग ग्राम पंचायतों में सघन जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुईं।इस दौरान उन्होंने कहा कि “आवास प्लस टू” योजना के अंतर्गत किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम सूची से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने सभी पात्रों को इस योजना का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें और शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। मंत्री ने यह भी कहा कि जो ग्रामीण पढ़ने-लिखने में असमर्थ हैं, उनके लिए विशेष प्रयास किए जाएं और उनकी समस्याओं का समाधान उनके घर जाकर किया जाए।
ग्रामीणों की मांगों पर मंत्री राजवाड़े ने ग्राम पंचायत बांक में 21 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड सहित अन्य निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही, विद्युत विस्तार कार्य शीघ्र शुरू कराने का भी आश्वासन दिया।
ग्राम पंचायत छतरंग में सीसी रोड, पुल-पुलिया, बाउंड्री वॉल जैसे कई निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही गई। इसके अलावा, छतरंग में कन्या छात्रावास निर्माण की मांग पर शीघ्र कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश तिवारी, जनपद सदस्य गौरी सिंह, बलराम सोनी, सरपंच सोनमती पंडो, निरंजन रामकुमारी चेरवा, जगप्रताप, मुकदेव सिंह, मोहर सिंह, सुभाष सिंह, जनपद सीईओ निपेंद्र सिंह, तहसीलदार सुरेश राय, मंडल संयोजक मनोहर गुप्ता, संजु सिंह, मनी बग्गा, प्रवीण गुर्जर, लव दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।