

चंचल सिंह
सूरजपुर/भटगांव: छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय व पंचायत चुनाव में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जनसंपर्क अभियान का जबरदस्त प्रभाव दिख रहा है। भटगांव नगर पंचायत (नप) के वार्डों में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े लगातार जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बना रही हैं।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के सक्रिय प्रचार अभियान के चलते भाजपा की नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी *परमेश्वरी राजवाड़े की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। मंत्री दिन-रात घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद कर रही हैं, जिससे जनता का भारी समर्थन भाजपा को मिल रहा है।
दिल्ली चुनावी जीत का असर छत्तीसगढ़ में भी
दिल्ली में हाल ही में भाजपा की बड़ी चुनावी जीत के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी उसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। भटगांव में मंत्री के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और इस जीत को स्थानीय निकाय चुनावों के लिए शुभ संकेत माना।
भाजपा सरकार की योजनाओं को गिनाया जा रहा
जनसंपर्क के दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भाजपा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रही हैं। महतारी वंदन योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, और अन्य योजनाओं के लाभ को जनता तक पहुंचाया जा रहा है। मंत्री का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है, जिससे कई लोगों को आवासीय सुविधा मिल रही है।
भारी जनसमर्थन के बीच प्रचार अभियान तेज
भाजपा की ओर से नगर पंचायत और वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जोरदार प्रचार किया जा रहा है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी परमेश्वरी राजवाड़े, पार्षद प्रत्याशी पदमा जायसवाल, महराजिया सिंह, विजय तिवारी, सच्चितानंद सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, कन्हैया चौधरी, हरेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, अयोध्या राजवाड़े सहित कई प्रमुख भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।






















