बलरामपुर: बलरामपुर जिले के सनवाल थाना क्षेत्र में सोमवार को खनन माफियाओं की हैवानियत सामने आई है। अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंचे आरक्षक शिव भजन सिंह को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। यह घटना लिब्रा घाट की है, जहां झारखंड से आए रेत माफिया अवैध खनन कर रहे थे।

मिली  जानकारी के मुताबिक आरक्षक शिव भजन सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। जैसे ही पुलिस टीम अवैध खनन रोकने पहुंची, माफिया बौखला गए और एक ट्रैक्टर आरक्षक पर चढ़ा दिया। आरक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। खनन माफियाओं के बढ़ते हौसले और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। इलाके में तनाव का माहौल है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!