

CG News: राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर CM विष्णु देव साय का सोमवार 12 जनवरी को बेहद व्यस्त कार्यक्रम रहेगा. CM साय राजधानी रायपुर से लेकर बालोद जिले के गुण्डरदेही और डौण्डीलोहारा तक कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
सुबह के कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री 9:20 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे और कुछ समय के लिए आरक्षित रहेंगे. इसके बाद दोपहर 12:25 बजे वे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पहुंचकर हेलीकॉप्टर से बालोद जिले के गुण्डरदेही रवाना होंगे.
राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे CM साय
दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक मुख्यमंत्री गुण्डरदेही नगर पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे डौण्डीलोहारा विकासखंड के ग्राम दूधली पहुंचेंगे, जहां 3 बजे से 4 बजे तक “प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जम्बूरी” कार्यक्रम में शामिल होंगे.






















