

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी बरियों के ग्राम आरा (नवापारा) और शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रकैया में अलग अलग मामलों में अधेड़ और महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक कवल साय बरगाह पिता स्व. शबदू बरगाह उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी ग्राम आरा (नवापारा) दिनांक 18 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 5 बजे घर से बिना बताए निकल गया था और वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा उसकी लगातार खोजबीन की जा रही थी।आज दिनांक 22 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 7 बजे मृतक का शव ग्राम आरा (धवईबांथ) जंगल में सरई पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक का बेटा रमेश बरगाह द्वारा चौकी बरियों में इसकी सूचना दी गई।
परिजनों के अनुसार मृतक की मानसिक स्थिति पिछले 3-4 वर्षों से खराब थी और गांव में ही जड़ी-बूटी से उसका उपचार कराया जा रहा था। वह पहले भी कई बार घर से बिना बताए चला जाता था और बाद में लौट आता था।पुलिस ने मर्ग क्रमांक 0/25 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर पंचनामा कार्यवाही प्रारंभ की है। प्रारंभिक जांच में मृतक की आत्महत्या की पुष्टि हुई है तथा किसी प्रकार की शंका या आपराधिक पहलू नहीं पाया गया।मर्ग की सूचना एसडीएम राजपुर को भेजी गई है, तथा पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रकैया निवासी प्रार्थी मंत्री पहाड़ी कोरवा पिता बैजनाथ ने थाने में सूचना दी कि उसकी पत्नी प्रमिला (29 वर्ष) ने 21 अक्टूबर को घर के मयार शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने मर्ग क्रमांक 85/25 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर पंचनामा कार्यवाही प्रारंभ की। पुलिस ने पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों को सुपुर्द किया।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।






















