
बलरामपुर। जिले के पास्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जिगड़ी कोदोडीपा में मानसिक रूप से परेशान एक 50 वर्षीय अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि ग्राम जिगड़ी कोदोडीपा निवासी किटा पिता रामप्रीत (50 वर्ष) गांव में ही एक होटल में काम करता था। परिजनों के अनुसार वह पिछले कुछ समय से अत्यधिक शराब का सेवन कर रहा था और मानसिक रूप से अस्वस्थ था। बुधवार की रात उसने घर के नेवार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे परिजनों ने शव को लटका देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। मामले की जांच जारी है।