

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना त्रिकुण्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पलगी (केकरझरिया) में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने अपनी पत्नी की लकड़ी के डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी दिनेश खैरवार ने थाना त्रिकुण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मंझला भाई अयोध्या खैरवार (32 वर्ष) पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इलाज ससुराल ग्राम मरमा में चल रहा था। स्वास्थ्य में कुछ सुधार होने पर वह 12 अक्टूबर को अपने घर ग्राम पलगी लौटा था।
दिनांक 17 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे, खाना खाने के बाद जब सभी परिजन सो रहे थे, तभी अयोध्या ने अपनी पत्नी फुलकुमारी पर किचन में रखे लकड़ी के डंडे से सिर, कनपटी और जबड़े पर वार कर दिया। आवाज सुनकर उसका भाई दिनेश बाहर निकला और आरोपी को पकड़कर शोर मचाया, जिस पर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। तब तक फुलकुमारी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अपराध क्रमांक 63/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी अयोध्या खैरवार पिता रामप्रीत (32 वर्ष) को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को 18 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।






















