
बलरामपुर। सावन माह के पवित्र अवसर पर सरगुजा-कोरिया बोल बम सेवा समिति, छत्तीसगढ़ द्वारा इस वर्ष लगातार 21वें वर्ष सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर तक के पैदल कांवड़ मार्ग पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। समिति के सदस्य सोमवार को सेवा के लिए रवाना हुए।
समिति के संस्थापक सदस्य एवं अध्यक्ष सुभाष शर्मा के नेतृत्व में भंडारे की संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है। यह भंडारा सावन मास के पूरे माह भर लगातार बाबा धाम की ओर जाने वाले पैदल कांवड़ यात्रियों की सेवा करता है। इसमें कांवड़ियों को जलपान, भोजन, प्राथमिक उपचार एवं अन्य आवश्यक सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं।

इस सेवा कार्य में दिनेश गोयल, बाबूलाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेंद्र बंसल, रामस्वरूप गुप्ता, प्रमोद ठाकुर, शंकर अग्रवाल, रामू शर्मा, पवन अग्रवाल, नाथूलाल अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल, महाकाल नन्हे गुप्ता, संतोष गुप्ता सहित अनेकों सदस्य शामिल हैं, जो वहां प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहकर सेवा कार्य करेंगे।