

बलरामपुर: आम आदमी पार्टी जिला बलरामपुर के संगठन मंत्री शकील अंसारी जी के निर्देशित रामानुजगंज विधानसभा के पदाधिकरियो का बैठक बलरामपुर साप्ताहिक बाजार सेड मे रखा गया ।जिसमे मुख्य रूप से शामिल रहे रामानुजगंज विधानसाभ अध्यक्ष तिलकधारी टोप्पो और वरिष्ठ कार्यकर्ता रहमतुल्लाह अंसारी और उपाध्यक्ष सूरेंद्र नाग उपाध्यक्ष अजय सिंह तथा संगठन मंत्री सुमित टोप्पो और बी डी सी नीलम ठाकुर और रविंद्र सिंह ,उमेश कुजूर और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधानसभा कार्यकर्त्ता सम्मेलन् कि तैयारी के संबंध मे चर्चा किया गया और बिलासपुर मे दिये गये प्रशिक्षण ऐस ओ पी के अनुसार कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण की जानकारी दिया गया आगामी दिनांक 04 मई 2022 को रामानुजगंज विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित है ।कार्यकर्ता सम्मेलन मे बिलसपुर मे दिये गये प्रशिक्षाण के अनुसार और ऐस ओ पी मे दिये गये निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की तैयारी की जाएगी ।रामानुजगंज विधानसभा के सभी पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं तथा सभी ब्लॉक कार्याकर्ता ऊपस्थित रहेंगे ।आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा सतत तैयारी की जा रही है। सभी साथी गंभीरता से कार्य करे और कार्यक्रम को सफल बनाये।






















