अंबिकापुर: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में मैनपाट महोत्सव 2026 के आयोजन हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर  अजीत वसंत,  पुलिस अधीक्षक  राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ  विनय अग्रवाल, अपर कलेक्टर  सुनील नायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तीनदिवसीय मैनपाट महोत्सव 2026 का आयोजन फरवरी माह में सम्भावित तिथि 13, 14 एवं 15 फरवरी को रोपाखार जलाशय के समीप किया जाना है। बैठक में मैनपाट महोत्सव के भव्य और गरिमामय आयोजन के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा, तिथि, समय, अतिथियों, कलाकारों,  प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय स्टॉल, एडवेंचर एक्टिविटी  सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि आयोजन में स्थानीय कलाकारों, स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को  अधिक से अधिक अवसर मिले। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों को कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल आबंटन हेतु स्थान प्रदान करने निर्देशित किया, जिसमें निजी संस्थान भाग ले सकते हैं, उनसे आवेदन आमंत्रित करें। वहीं उन्होंने कहा कि मनोरंजन एवं खेल गतिविधियों, स्टॉल आदि के लिए स्थान प्रदान किया जाएगा। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा की लोक निर्माण विभाग, वन विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभाग विभागीय कार्यों का निर्वहन करें।  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरिमामयी ढंग से आयोजन सम्पन्न हो।शासन-प्रशासन आपसी समन्वय से कार्य करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!