छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में खुशखबरी है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MD-MS की 61 नई पीजी सीटें मंजूर की हैं। इसके बाद अब छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में पीजी सीटों की संख्या 377 तक पहुँच गई है।

इस उपलब्धि से उन छात्रों को भी मौका मिलेगा जो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 1-2 करोड़ रुपये की फीस देकर भी मनपसंद विषय की सीट नहीं ले पा रहे थे। अब सरकारी कॉलेजों में बढ़ी हुई सीटों के कारण छात्रों को आर्थिक बोझ कम होने के साथ-साथ पसंदीदा विषयों में प्रवेश का अवसर मिलेगा।

इस बार कोरबा, राजनांदगांव और रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को भी पहली बार पीजी सीटें मिली हैं, जो राज्य के लिए एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। नई सीटें निम्नलिखित कॉलेजों में वितरित की गई हैं:

  • छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर (CIMS Bilaspur) – 21 सीटें
  • भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, राजनांदगांव – 7 सीटें
  • स्व. बलिराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, जगदलपुर – 8 सीटें
  • स्व. लखी राम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायगढ़ – 12 सीटें
  • स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, कोरबा – 13 सीटें

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!