
जशपुर।बाबा राम ट्रस्ट एंव सर्वेश्वरी समूह अंबिकापुर के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया चिकित्सा शिविर।
बाबा राम ट्रस्ट के अध्यक्ष रामजी द्वारा आरंभ किये गये। अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिला अन्तर्गत ग्राम खटवा बरदर के ग्रामीण सचिवालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में कुल 534 मरीजो का परीक्षण किया गया जिसमें 349 नेत्र रोगियों को परीक्षणोपरांत 261 मरीजो को पावर वाले चश्मे वितरित किये गये,वहीं अन्य रोगो के 185 मरीजो को परीक्षणोपरांत निःशुल्क दवा दी गयी। शिविर में 34 मोतियाबिंद के मरीज पाये गये जिन्हे सरकारी अस्पताल बलरामपुर जाकर आपरेशन कराने की सलाह दी गयी।

यह शिविर बाबा राम ट्रस्ट, सोगड़ा जिला-जशपुर एवं सर्वेश्वरी समूह शाखा अंबिकापुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ बाबा राम ट्रस्ट, अघोर परिषद ट्रस्ट एव सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष रामजी द्वारा 11 बजे अघोरेश्वर रामजी के तैल चित्र पर विधिवत् पूजन उपरांत दीप प्रजज्वलित कर एवं नारियल फोड़कर प्रांरभ किया गया। आंखों की जांच हेतु टी.पी.कुशवाहा, एल.पी.मांझी जशपुर, अर्चना, डॉ. विवेक सेंगर,नेत्र सर्जन बलरामपुर, डॉ. राजेश कुमार सिंह, सर्जन जशपुर ,डॉ.मधु दीवान, डॉ आर.के.सिंह, डॉ. प्रीतम राम ने अपनी सेवाए प्रदान की।

शिविर को सफल बनाने में सर्वेश्वरी समूह शाखा अंबिकापुर, वाड्रफनगर, गुमला एवं गम्हरिया आश्रम जशपुर के स्वयं सेवकों के साथ ग्राम खटवा बरदर के सत्यनारायण यादव, मुकेश यादव, बजरंग यादव एवं मानवेंद्र प्रताप सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा। ट्रस्ट का अगला शिविर जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर, जिला जशपुर में आगामी 26 मार्च 2025, बुधवार को लगाया जायेगा।