रायपुर में ड्रग्स सप्लाई चेन का खुलासा

रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडीएमए ड्रग्स पैडलर रायपुर मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पैडलरों में हर्ष आहूजा, मोनु विश्नोई और दीप धनोरिया शामिल हैं। ये तीनों होटल, क्लब और पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे।

छापेमारी में बरामदगी और पुलिसकर्मी घायल

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने एक कार, ₹85,300 नगद और 27.58 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान एक पुलिस जवान घायल भी हुआ। फिलहाल पुलिस ड्रग्स सप्लाई चेन की गहन जांच कर रही है, ताकि इसके पीछे जुड़े अन्य नेटवर्क का भी पता लगाया जा सके।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष अभियान

यह कार्रवाई पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक ईशु अग्रवाल सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने सुबह 5 बजे छापेमारी शुरू की।

कई क्षेत्रों में छापेमारी

पुलिस टीम ने कबीर नगर क्षेत्र के हीरापुर, वीरसावरकर नगर और आरडीए कॉलोनी सहित आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्धों, असामाजिक तत्वों और पुराने अपराधियों की गहन जांच की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!