झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शादी का झांसा देकर एमबीए की छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जहां साथ पढ़ने वाले युवक ने पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया फिर शारीरिक संबंध बनाया। जब युवती ने शादी करने की बात कही तो युवक उस पर भड़क गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। युवती के शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शॉपिंग के बहाने युवती से दुष्कर्म
यह पूरा मामला जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का है। पीड़ित युवती ने बताया कि एमबीए की पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात भोजला निवासी विशाल से हुई। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई। इसी बीच 29 अप्रैल को विशाल युवती को शॉपिंग कराने के बहाने ग्वालियर शिवपुरी हाईवे स्थित एक होटल ले गया। फिर पीड़िता से शादी करने की बात कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।

सुनाई उत्पीड़न की कहानी
पीड़िता ने बताया कि जब मैंने युवक से शादी करने की बात कही तो वह मुझ पर भड़क गया। पीड़िता ने युवक के घरवालों से भी शिकायत की लेकिन वे लोग भी उसे धमकाने लगे। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में न्याय की गुहार लगाई और आरोपी समेत उसके भाई बॉबी के खिलाफ सीपरी बाजार थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!