

लखनऊ: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाला चौथा T20I मैच धुंध के कारण रद्द हो गया। इतनी घनी धुंध छाई कि मैच का टॉस तक नहीं हो सका। स्टेडियम में तीन घंटे तक इंतजार के बाद भी मौसम में सुधार नहीं आया और आखिरकार मैच को रद्द कर दिया गया। इस स्थिति में दर्शकों में निराशा छा गई।
टिकट पैसे की वापसी के नियम
BCCI के नियमों के अनुसार, अगर कोई मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द होता है तो टिकट की बुकिंग फीस काटकर बाकी पैसा फैंस को वापस कर दिया जाएगा। वहीं, अगर मैच शुरू हो जाता है और बाद में रद्द होता है तो टिकट का पैसा वापस नहीं किया जाएगा।
इस हिसाब से लखनऊ में रद्द हुए T20I मैच के फैंस के पैसे सुरक्षित हैं। स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर जल्द ही पैसे की वापसी की प्रक्रिया की जानकारी साझा करेंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 T20 की सीरीज में अब तक4 मैचों के बाद साउथ अफ्रीका 2-1 से आगे है। भारत ने कटक में पहला और धर्मशाला में तीसरा T20 जीता था, जबकि साउथ अफ्रीका ने मुल्लांपुर में दूसरा मैच अपने नाम किया था। चौथे मैच के रद्द होने के बाद आखिरी और पांचवां T20I 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।






















