
जशपुर। जशपुर जिले की पुलिस ने चार वर्षों से फरार चल रहे 35 लाख रुपये की ठगी के आरोपी संदीप खाण्डेल को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। “ऑपरेशन अंकुश” के तहत चलाए गए विशेष अभियान में आरोपी को कुनकुरी से भागने की कोशिश के दौरान दबोचा गया। वह ग्रामीण महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा था।
महिला समूहों से की थी ठगी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी संदीप खाण्डेल आस्ता और मनोरा क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं को भारत फाइनेंस और स्पंदना कंपनी से 25-25 हजार रुपये का लोन दिलवाता था। बाद में उनसे 11-11 हजार रुपये वसूलकर वन क्लिक शॉप कंपनी से जोड़ने का झांसा देकर शेष रकम हड़प लिया करता था। इस तरह आरोपी ने करीब 35 लाख रुपये की ठगी की।आरोपी लंबे समय तक भोपाल और इंदौर में ठिकाने बदल-बदलकर पुलिस से बचता रहा। लगातार प्रयासों के बावजूद आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था। लेकिन हाल ही में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह कुनकुरी में मौजूद है। सूचना मिलते ही आस्ता थाना प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पहले ही हो चुके हैं दो साथी गिरफ्तार
इस मामले में आरोपी के दो अन्य साथी राजेन्द्र सिंह रौतिया और सूरजमणी भगत को पहले ही वर्ष 2021 में गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों मिलकर आस्ता, माड़ो, बहेरना, अंधला, केसरा, डांड़टोली, खड़कोना, टेम्पू, चड़िया और सोगड़ा जैसे गांवों में ठगी को अंजाम दे चुके हैं।
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि ऑपरेशन अंकुश के तहत् पुराने मामलों के फरार आरोपियों की लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है, इसी कड़ी में फरार आरोपी संदीप खण्डेल को गिरफ्तार किया गया है। ऑपरेशन अंकुश लगातार जारी रहेगा।
इस आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेश गोंड और आरक्षक अम्बुज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।