

जशपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के भाटामुड़ा निवासी दीपक यादव की श्रृंगार दुकान में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही जशपुर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगातार प्रयास कर आग पर काबू पाया।घटना में दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगजनी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके की जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि विवेचना जारी है तथा जांच के दौरान प्राप्त होने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।






















