

अंबिकापुर: पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023–24 के तहत सरगुजा रेंज की चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा, व्यापम द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा तथा बोनस अंकों का विस्तृत विवरण जारी कर दिया गया है।
सरगुजा पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई कि उक्त अंक विवरण दिनांक 14 दिसंबर 2025 को पुलिस नियंत्रण कक्ष अंबिकापुर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंबिकापुर में चस्पा किया गया है, ताकि अभ्यर्थी अपने कुल प्राप्तांक का अवलोकन कर सकें। इससे पूर्व चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची 9 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट तथा विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित की जा चुकी है।
पुलिस विभाग के अनुसार, चयन एवं प्रतीक्षा सूची का निर्माण छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिका बल आरक्षक (भर्ती तथा सेवा की शर्तें) नियम, 2007 एवं संशोधित नियम 2019 के तहत कंडिका–07 की उपकंडिका (6) एवं (7) के प्रावधानों का पूर्ण पालन करते हुए किया गया है।
नियमों के अनुसार शासन के निर्देश पर नगर सैनिकों को वर्गवार रिक्तियों में 25 प्रतिशत, भूतपूर्व सैनिकों को 10 प्रतिशत तथा महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ प्रदान किया गया है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को विशेष योग्यताओं के आधार पर अधिकतम 10 बोनस अंक दिए गए हैं।इनमें राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में भाग लेने वाले योग्य खिलाड़ियों को 5 अंक तथा एनसीसी “C” प्रमाण-पत्र अथवा एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) प्रमाण-पत्र धारकों को 5 अंक बोनस के रूप में प्रदान किए गए हैं।
सरगुजा पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा एवं बोनस अंकों का अवलोकन कर स्थिति की जानकारी प्राप्त करें। चयन एवं प्रतीक्षा सूची से संबंधित जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर भी उपलब्ध है।






















