
अम्बिकेश गुप्ता
बलरामपुर/कुसमी। छत्तीसगढ़-झारखण्ड सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत ओरसा पाठ में माओवादियों ने हामी से ओरसापाठ छत्तीसगढ़ सीमा तक करीब 67 करोड़ की लागत से 13.5 किलोमीटर तक निर्माणाधीन सड़क में कार्यरत मुंशी की गोली मार हत्या कर दीं। साथ ही दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। रात में इस वारदात को अंजाम देने के बाद इसकी जानकारी सुबह सामने आई हैं। जिसके बाद दोनों सीमावर्ती राज्यों की पुलिस ने करीब 8 बजे सुबह वारदात स्थल पर पहुंच कर मौके पर जायजा लिया।

ग्राउंड जीरो से जानकारी सामने आई की बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे नकाबपोश 10 से 12 हथियारधारी माओवादी ग्राम पंचायत ओरसापाठ पहुचे. जहाँ पर सड़क निर्माण कार्य कराने तैनात मुंशी अयूब खान पिता मइमुद्दीन खान उम्र 60 वर्ष ओरसापाठ निवासी को गोली मारकर हत्या कर दिया. इस दौरान माओवादियों ने सबसे पहले सड़क निर्माण के लिए मुंशी अयूब खान के घर पास सामने स्थित खेत में खड़ी एक जेसीबी वाहन व दूसरी पोकलेन मशीन कुल दो नग वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया हैं।

बताया जा रहा हैं की मुंशी अयूब खान अपने घर पर शौच के लिए गया था. उस समय करीब साढ़े 7 बजे रहा था. घर पर ही कुल 6 माओवादियों ने दस्तक दी. जहाँ से अयूब खान को माओवादियो ने अपने साथ जाने कहा तथा मोबाईल बंद करवा दिया. पास में ही माओवादियों सामने खड़े जेसीबी व पोकलेन वाहन के पास यहां पर चालकों को मोबाईल बंद करा कर हाथ गमछा से बांध दिया. और दोनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद सभी को मोबाईल बंद रखने व पुलिस को जानकारी न देने की धमकी देकर जाने कहा पर सड़क के मुंशी अयूब खान को अगजनी स्थल के कुछ दूरी पर गोली मार कर हत्या कर झारखण्ड के जंगल की ओर निकल गए। पुरे वारदात के दौरान माओवादी करीब दो घंटे तक वारदात स्थल पर मौजूद रहकर अंजाम देते रहें। हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं हो सका हैं की इस वारदात के पीछे किस माओवादी संगठन का हाथ हैं। तथा किस उद्देश्य इस वारदात को अंजाम दिया गया हैं इसकी पुष्टि अब – तक पुलिस विभाग ने नहीं की हैं। न ही वारदात स्थल पर अब – तक किसी प्रकार का पर्चा मिला हैं।
वारदात स्थल में झारखण्ड राज्य के महुआडाड डीएसपी एसपी बहेलिया, थाना प्रभारी महुआडाड मनोज कुमार आईआरबी के जवानों के साथ पहुंचकर मामलें की जाँच में जुटे हुवे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के सामरी थाना प्रभारी विजय सिंह ने भी छत्तीसगढ़ सीमा के नजदीक में वारदात होने की सुचना सुनकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।