बीजापुर: जिले के ईलमिड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लंकापल्ली में सुरक्षा बलों ने माओवादियों की एक बड़ी और घातक साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया। डीआरजी बीजापुर, थाना ईलमिड़ी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 9वीं वाहिनी एवं बीडीएस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 20 से 30 किलोग्राम वजनी दो IED बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 जनवरी 2026 को संयुक्त टीम ईलमिड़ी–लंकापल्ली क्षेत्र में सर्चिंग एवं डिमाईनिंग अभियान पर निकली थी। इसी दौरान लंकापल्ली कच्ची सड़क पर माओवादियों द्वारा लगाए गए दो शक्तिशाली IED का पता चला। जांच में सामने आया कि ये विस्फोटक कमांड स्वीच सिस्टम से जुड़े थे और सड़क के बीचों-बीच लगाए गए थे, जिनका उद्देश्य बड़े वाहनों को निशाना बनाना था।

बीडीएस टीम बीजापुर ने सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए दोनों IED को मौके पर ही निष्क्रिय कर सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई।सुरक्षा बलों की सतर्कता, सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से माओवादियों की नापाक मंशा पर पानी फिर गया। पुलिस प्रशासन ने बताया कि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए आगे भी सघन सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेशन अभियान जारी रहेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!