अंबिकापुर। दुर्गा उत्सव का पर्व शहर में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में हर वर्ष की तरह इस बार भी होटल पर्पल ऑर्किड में भव्य “पर्पल संग जश्न डांडिया” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 27 सितंबर की शाम से शुरू होगा और देर रात तक डांडिया की धुनों पर लोग थिरकते नजर आएंगे।

इस वर्ष डांडिया नाइट का सबसे बड़ा आकर्षण बिग बॉस सीजन-5 के विनर और चर्चित यूट्यूबर एल्विस यादव होंगे। युवाओं के बीच एल्विस यादव का जबरदस्त क्रेज है और उनके आने की घोषणा के बाद से ही आयोजन को लेकर उत्साह दोगुना हो गया है। आयोजकों का कहना है कि शहर के युवाओं में एल्विस यादव की लोकप्रियता को देखते हुए इस बार का डांडिया विशेष और यादगार साबित होगा।

नवरात्र के दौरान डांडिया खेलने का उत्साह शहरवासियों में हर साल देखा जाता है। इस बार पर्पल संग जस्ट डांडिया को लेकर पहले से ही जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। आयोजन स्थल पर आकर्षक रोशनी, साज-सज्जा और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। शहर के युवा, परिवार और महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजधज कर डांडिया खेलने के लिए तैयार हैं।

स्थानीय और राष्ट्रीय कलाकार भी देंगे प्रस्तुति

डांडिया नाइट में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कलाकार विशाल सोनकर, नितेश राय, हर्ष केसरी और रुचिका विश्वकर्मा अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके अलावा मंच संचालन का जिम्मा इंटरनेशनल एंकर अभिजीत और हर्षा संभालेंगे, जो अपनी खास अंदाज से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे। रायपुर से आए स्पेशल लाइव बैंड की धुनों पर डांडिया का उल्लास और भी बढ़ जाएगा।

पूरी तरह पारिवारिक माहौल में होगा आयोजन

आयोजक करण घोष और रजत सोनी ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से पारिवारिक माहौल में होगा। आयोजन समिति ने साफ किया है कि नशा कर आने वालों को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही लोगों की आस्था को देखते हुए गैर-हिंदू प्रवेश पूरी तरह निषेध रहेगा। आयोजकों का कहना है कि उनका उद्देश्य लोगों को सुरक्षित और सांस्कृतिक वातावरण में त्योहार का आनंद दिलाना है।

बिग बॉस के विजेता एल्विस यादव की मौजूदगी आयोजन को युवाओं के बीच खास बना रही है। यूट्यूब और सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाले एल्विस यादव के डांडिया नाइट में शामिल होने से निश्चित ही यह आयोजन यादगार बनने वाला है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!