जशपुर।जशपुर पुलिस को पशु तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। पिछले साल साईंटांगरटोली से फरार चल रहा आरोपी मनसूर खान को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी बरगीडांड़, थाना रायडीह जिला गुमला (झारखंड) का निवासी है।

जानकारी के मुताबिक अगस्त 2024 में थाना लोदाम क्षेत्र के साईंटांगरटोली में गौ-तस्करी की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ था। उस दौरान 32 गौ-वंश, 09 पिकअप वाहन, 04 कार और 05 मोटरसाइकिल जब्त किए गए थे। कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कुछ मौके से फरार हो गए थे। इन्हीं फरार आरोपियों में से एक मनसूर खान अब पुलिस के हत्थे चढ़ा है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मनसूर खान अपने घर आया हुआ है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने गौ-तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार की। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज है।

1100 से अधिक गौवंशों की मुक्त‍ि, 128 गिरफ्तारियां

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में अब तक ऑपरेशन शंखनाद के तहत 1100 से अधिक गौवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया जा चुका है, जबकि तस्करी में शामिल 128 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे, प्र.आर. कृपा सिंधु तिग्गा, आरक्षक हेमंत कुजूर और सुभाष तिर्की की अहम भूमिका रही।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ-तस्करी का फरार आरोपी मनसूर खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, उसके फरार साथी की पतासाजी की जा रही है, शीघ्र ही वे भी पुलिस की गिरफ्त में होंगें। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!