अंबिकापुर: सरगुजा जिले के मणीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम कोल्ड स्टोर में आगजनी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी मैनेजर को रायगढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कोल्ड स्टोरेज में रखे महुआ को चोरी-छिपे बेचने के बाद हिसाब देने से बचने के लिए आग लगाकर घटना को हादसे का रूप देने की कोशिश की थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देश पर गठित टीम ने फरार आरोपी टिकेश्वर यादव उर्फ बीर को उसके गृह ग्राम सिंधुमार सिसिरिंगा, थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ से गिरफ्तार किया। आरोपी श्याम कोल्ड स्टोर सांडबार में बीते तीन वर्षों से मैनेजर के रूप में कार्यरत था और पूरे कोल्ड स्टोरेज की जिम्मेदारी उसी के पास थी।जयशंकर साहू ने थाना मणीपुर में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 10 नवंबर 2025 को कोल्ड स्टोरेज में रखे महुआ की जानकारी लेने पर आरोपी ने 356 बोरी महुआ मौजूद होने की बात कही थी। इसी दौरान जब मजदूरों को माल लोड करने के लिए बुलाया गया, तब आरोपी ने गोदाम के ऊपरी तल में आग लगा दी और नीचे रखे धान के बोरे में भी आग लगाने का प्रयास किया। मजदूरों द्वारा पूछताछ करने पर वह फायर ब्रिगेड को सूचना देने की बात कहकर अपनी कार से फरार हो गया।आग की सूचना पर सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया, जिसमें करीब 20 बोरी धान और 2 बोरी महुआ जल चुके थे। जांच में सामने आया कि आरोपी पहले ही 356 बोरी महुआ को अलग-अलग समय पर आसपास के गांवों में फुटकर बिक्री कर चुका था और उसी गबन को छुपाने के लिए आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया।प्रकरण में थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 310/25 के तहत धारा 326(जी), 316(3) बीएनएस में मामला दर्ज कर विवेचना की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि महुआ बेचकर प्राप्त रकम उसने खाने-पीने में खर्च कर दी थी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में  न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!